इंदौर. क्राइम ब्रांच ने मानपुर क्षेत्र के हाईवे पर मुंशी ढाबे के पीछे से पांच आरोपियों को 3 लाख 76 हजार रुपए के पुराने नोटों के साथ पकड़ा। आरोपी तंत्र क्रिया के जरिए 500 और 1000 के बंद हो चुके नोटों को बदलवाने की फिराक में थे। ये किस प्रकार से इन नोटों को बदलवाने वाले थे, इनके पास नोट कहां से आए, पुलिस इसका पता लगा रही हैं।
5 आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
मोदी सरकार द्वारा बंद किए गए पुराने 500 और 1000 के नोट को तंत्र मंत्र से नए नोट में बदलने की फिराक में बैठे 5 आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है दरअसल मानपुर क्षेत्र में 5 व्यक्ति पुराने नोट को खपाने की योजना बना रहे हैं। वे हाईवे किनारे मुंशी ढाबे के पीछे खेत में बैठे हैं। उन सभी के पास बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट हैं। सूचना पर टीम ने दबिश दी और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बंद हो चुके 3 लाख 76 हजार रुपये जप्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमृतलाल, भूपेन्द्र, लोकेश, करण और रोहित जाट बताया।