Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बदमाशों ने यह तरीका अपनाकर एटीएम से निकालें रुपये, जानकर हो जाएंगे हैरान

एटीएम चोर

इंदौर. शहर में अब एटीएम से रुपये निकालने वाले बदमाश सक्रिय हो गए। आए दिन बदमाश नए तरीके से एटीएम निकाल रहे है। लेकिन अभी तक पुलिस एक भी शातिर आरोपी को पकड़ नहीं पाई। राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र व सराफा थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन में उंगली फंसा कर 2 लाख 30 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया था, वही देर रात इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में फिर एक एटीएम मशीन में उंगली फंसा कर बदमाशों ने 1 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक युवक मशीन में हरकत करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

इंदौर पुलिस ने शहर की अलग-अलग एटीएम मशीन से रूपए निकालने के मामले में आरोपियों की पहचान कर ली है, आरोपी हरियाणा के मेवात के रहने वाले हे दोनों ही आरोपी की गिरफ्तारी पर इंदौर पुलिस ने कल 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। कुछ दिन पहले आरोपियों ने इंदौर के तीन थाना क्षेत्रों में कैश डिपॉजिट मशीन को हैक कर रुपए निकाले थे,  वहीं चौथी घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में देर रात देखने को मिली, जहा दो युवक एटीएम मशीन में उंगली फंसा कर 1 लाख 20 हजार रुपए निकालते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए।  जिसमें एक युवक मशीन में हरकत करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। बदमाशों ने शहर के तीन थाना क्षेत्र राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा और सराफा थाना में इस वारदात को अंजाम दिया था। वही देर रात जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में फिर एक एसबीआई की एटीएम में एक युवक द्वारा पिछली घटना जैसी एक और घटना घटित की गई। वही पिछली तीनो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और चौथी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी युवक मशीन में हरकत कर पैसा निकाल रहा है। वही पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी है जिसके लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर हरियाणा के मेवात में भेजी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट