Mradhubhashi
Search
Close this search box.

300 मीटर खाई में लटकी बस, ड्राइवर ने जान जोखिम में डालकर बचाई 25 जिंदगियां

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शुक्रवार दोपहर को बड़ा हादसा टल गया। यहां के शिलाई में बोहराद खड्ड के पास नेशनल हाईवे-707 पर एक प्राइवेट बस फिसलकर खाई में लटक गई। हादसे के वक्त बस में 24 लोग सवार थे। ड्राइवर ने बस का ब्रेक लगा दिया। सभी सवारियों के उतरने तक ड्राइवर ने ब्रेक लगाए रखे। इसके बाद सवारियों ने क्लीनर के साथ मिलकर ड्राइवर को बचा लिया। बताया जाता है कि चलती बस का अचानक एक्सल टूट गया था।

इस वजह से ड्राइवर का उस पर काबू नहीं रह पाया। इससे बस सड़क के एक तरफ खाई की ओर चली गई। बस जहां रुकी, वहां से नीचे लगभग 300 मीटर गहरी खाई थी। ये देख बस में सवार सवारियों की सांसें अटक गईं। खतरे को समझते हुए ड्राइवर ने होशियारी दिखाई और बस के ब्रेक लगाए रखे।

सवारियों ने बताई ड्राइवर की दिलेरी

यह बस पांवटा साहिब से गत्ताधार रूट पर जा रही थी। कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस बोहराद के पास उतराई में पहुंची, तभी उसका एक्सल टूट गया। बस में सवार लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने बिना घबराए बहुत दिलेरी दिखाई। उसने जोर से ब्रेक लगा दिए और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी, ब्रेक पर पैर जमाए रखा। सभी सवारियों के उतरने पर लोगों ने बस के टायर के नीचे ओट लगाकर ड्राइवर को भी बाहर निकाल लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट