Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण में बाधित 120 मकानों पर चला बुलडोजर

उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। बेगम बाग इलाके में 120 से अधिक मकानों को जमींदोज किया गया। मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश है कि महाकाल मंदिर परिधि के 70 मीटर के दायरे में अवैध निर्माण को जमींदोज किया जाए ।

उज्जैन के विश्व प्रसिद्द महाकाल मंदिर के विस्तारिकरण का कार्य तेज हो गया है। यहाँ प्रशासन द्वारा बेगमबाग़ क्षेत्र में मकान तोड़ा गया। दरअसल यहाँ प्रशासन द्वारा क्षेत्र के रहवासियों को अपना मकान खाली करने के लिए तरण तरण लाख रुपये मुआवजा दिया गया था ,अधिकांश लोगो ने मुआवजा लेकर मकान खाली कर दिया था लेकिन कुछ रहवासियों ने मुआवजा मिलने के बाद भी अपना मकान नहीं खाली किया था। अल्टीमेटम के बाद प्रशासन ने कार्रवाई कसरते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मोजूद रहा। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने शनिवार को जानकरी देते हुए बताया की ज्यादातर लोगो ने अपनी स्वेक्क्षा से मकान खाली कर दिए थे और कुछ लोगो के मकान तोड़े जा रहे है।

प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के तहत आने वाले अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाये ताकि विस्तारीकरण का कार्य जल्द से जल्द हो सके।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट