Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Budget 2021: आम बजट की प्रदेश में सत्तापक्ष ने की सराहना, विपक्ष ने ये कहा

Budget 2021: भोपाल। आम बजट को लेकर प्रदेश के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सत्तापक्ष भाजपा के नेताओ ने बजट को आम आदमी का बजट बतलाते हुआ इसका स्वागत किया है औऱ कहा है कि इससे आत्मनिर्भर भारत का मोदी सरकार का सपना पूरा होगा, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने इसको निराशाजनक करार दिया है।

वित्तमंत्री जगदीश ने किया स्वागत

प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि भारत सरकार के बजट में जनहित ओर सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। जल जीवन योजना में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना पूरे देश मे लागू होगी। इस योजना से प्रवासी मजदूरों को लाभ होगा। आदिवासी छात्रों के लिय एकलव्य स्कूल बड़ी संख्या में खोले जाएंगे। स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है जो स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। बीते वर्ष में कोरोना जैसे महामारी का संकट रहा है उसके बाद भी यह देशहित का अच्छा बजट है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बजट जन कल्याणकारी है इससे हम आत्मनिर्भर भारत की और तेजी से कदम बढ़ाएंगे। विकास , जन कल्याण और हेल्थ सेक्टर पर विशेष फोकस बजट में किया गया है। रेलवे पर ध्यान दिया गया है इससे रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम होगा और आर्थिक अनुशासन भी इस बजट के माध्यम से आएगा।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया आत्मनिर्भर भारत का बजट

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा की बजट सर्वजन हिताय – सर्वजन सुखाय है। बजट में सभी वर्गों का खास ख्याल रखा गया है।. बजट में आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिली है। पीएम मोदी की अगुवाई में देश के विकास बात कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की रिपोर्ट में भी सामने आई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आम बजट पर भारत सरकार के कदम का स्वागत किया है और भारत सरकार के द्वारा आत्म निर्भर भारत के निर्माण के लिए जो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं उस पर विशेष ध्यान दिया है इसलिए आत्म निर्भर भारत के लिए ये बजट कारगर साबित होगा।

कांग्रेस विधायक ने बताया उद्योगपतियों का बजट

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आम बजट पर बोलते हुए कहा है कि यह आम बजट होता है लेकिन इसमें आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। अब जनता सरकार से केवल यही आग्रह कर रही है कि इस तरह के अच्छे दिनों को खत्म करके उन्हें वही पुराने दिन लौटा दिए जाएं। ताकि लोगों को वापस से रोजगार मिल सके महंगाई कम हो सके। यह सरकार केवल चंद चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए चल रही है। यह बजट आम जनता के लिए नहीं बल्कि चंद चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए खास बजट है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट