Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बीएसएफ ने इस तरह से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

2100 पौधों का किया रोपण

इंदौर. शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीमा सुरक्षा बल बिजासन परिसर में महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव द्वारा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया।

2100 पौधों का किया रोपण

इस अवसर पर महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने उनके अधिकारियों की टीम के साथ केन्द्र में पदस्थ अधीनस्थ अधिकारी अन्य पद तथा प्रशिक्षुओं सहित 1300 से ज्यादा लोगों के द्वारा बिजासन परिसर और सीएसडब्ल्यूटी परिसर व रेवती रेन्ज में विभिन्न प्रजाति के 2100 पौधों का रोपण किया गया। पौधा रोपण में नीम, जामुन, केला, पीपल, बरगद, पाकड़, पारस पीपल, करन्ज, शिरीस, बहेडा तथा महुआ जैसे पौधों का रोपण किया।

महानिरीक्षक अजय यादव ने बताया कि वृक्ष मानव को प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं तथा पर्यावरण को शुध्द रखते हैं। हमारे बल ने तमाम जगह पर आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। हम हमेशा इस दिन को पौधा रोपण कर मनाते हैं। इस अभियान के तहत हमें वन अधिकारी, वन मण्डल इन्दौर के सहयोग से राजस्व तथा वनों के लिए आरक्षित भूमि पर 1 लाख से ज्यादा वृक्षारोपण करना हैं। जिससे इन्दौर की जमीन को हरा और अधिक जीवन्त बनाया जा सकें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट