साइबर सेल धार और बदनावर पुलिस को मिली सफलता
आशीष यादव/धार – बदनावर में नशे का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। लगातार पुलिस को नशे के कारोबार में लिप्त बदमाशों की सूचनाएं मिल रही थी। इस पर नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई करने के लिए टीमों को लगाया गया। इस बीच मुखबिर की सूचना पर धार के एक व्यक्ति को बदनावर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ड्रग्स बेचने के दौरान पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह युवक धार के ब्रह्माकुंडी का रहने वाला है। बाइक से ड्रग्स बेचने के लिए युवक बदनावर पहुंचा था। सूचना पर युवक की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। साथ ही ड्रग्स जब्त कर केस दर्ज किया है। Read More
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत सायबर सेल व थाना बदनावर पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदनावर निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व साइबर ब्रांच धार की एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि पेटलावद रोड बदनावर में स्थित खेल मैदान के पास एक व्यक्ति अपनी बाइक क्रमांक MP-11-NC-6798 को रोड के साइड में खडी कर ब्राऊन शुगर, स्मैक पीने वाले व्यक्ति को बेचने के लिए खड़ा है।
मुखबिर की सूचना पर थाना बदनावर पुलिस व सायबर शाखा टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर घेराबंदी की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति रवि पिता लक्ष्मण पालतिया को पकडा। इसकी तलाश लेते वक्त उसके पास से 16 ग्राम स्मैक तथा 5 ग्राम अल्प्राजोलम पाई गई। आरोपी रवि के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/21, 8/22 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत केस दर्ज किया है।
इनका रहा सहयोग
आरोपी रवि को पकड़ने में थाना प्रभारी बदनावर निरीक्षक दीपकसिंह चौहान, एएसआई दीपचंद चंदेल, प्रधान आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक अनिल दिवेदी, आरक्षक विक्की कुशवाह, आरक्षक रविकरण जाट, आरक्षक धमेंद्रसिंह व सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवडा, एएसआई रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह चौहान, सर्वेश सिंह चौहान, आरक्षक बलराम भंवर, शैलेन्द्रसिंह भदौरिया, प्रशांत सिंह चौहान, भानु प्रताप सिंह, अंकित रघुवंशी, राहुल जायसवाल, शुभम शर्मा, तरुण सिंह बैस की सराहनीय भूमिका रही है।