Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले, चोरों ने ऐसे किया हाथ साफ

नसरुल्लागंज। गत रात्रि में आधा दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने हाथ साफ किया। एक साथ मेन रोड की इतनी दुकानों पर हुई चोरी की वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस द्वारा की जा रही रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

नगर के मुख्य मार्ग भोपाल रोड पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोल दिया। दीपक ट्रेडर्स संचालक ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे वह दुकान बंद कर गए थे शुक्रवार सुबह 7 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा मिला। चोर दस के नोट की दो गड्डी एवं प्लास्टिक के 3 जार कीमत 7500 चुरा ले गए। चोरी की घटना की खबर लगते ही अन्य दुकानदार भी अपनी दुकान देखने पहुंचे तो पता लगा कि एक साथ कई दुकानों पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इन दुकानों पर चोरों ने किए हाथ साफ

दीपक ट्रेडर्स, गुरुकृपा ट्रेडर्स ,महिमा इलेक्ट्रॉनिक्स, योगेश मित्तल अनाज दुकान, राकेश मित्तल अनाज दुकान, मंगल किराना स्टोर्स आदि दुकानों के भी ताले तोड़ चोरों ने हाथ साफ किया। अनाज दुकानों से मूंग, गेहूं एवं अलमारी में रखे नकदी, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर पंखे एवं स्विच बटन, किराना स्टोर से तेल के पीपे, चोरी हुए। इस मामले में थाना प्रभारी कंचनसिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही चोरी की वारदात करने वालों का पता चल जाएगा।

पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल

रात्रि में पुलिस जवान गश्त करते हैं। गाड़ी से भी पेट्रोलिंग होती रहती है। जगह-जगह चौराहों पर पुलिस जवान तैनात रहते हैं, ऐसे में नगर के मुख्य मार्ग की 6 दुकानों के ताले एक साथ तोड़कर चोरों ने पुलिस की गश्त को चुनौती देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जो पुलिस गश्त पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। जानकारी के मुताबिक योगेश मित्तल की अनाज दुकान में 1 दिन पहले भी अनाज की चोरी हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट