Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लंदन, दुबई, न्यूयॉर्क, पेरिस सहित 17 एयरपोर्ट पर प्रवासी सम्मेलन की ब्रांडिंग

इंदौर। इंदौर शहर का नाम दुनियाभर में हो रहा है चर्चित, साढ़े 7 करोड़ खर्च करेगा विदेश मंत्रालय, तीन विदेशी चैनलों पर दो हफ्ते तक लगातार प्रसारण 1.60 करोड़ इस पर भी खर्च ।

8 से 10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की ब्रांडिंग जहां शहरभर में तो की ही गई, वहीं देश के साथ दुनियाभर में इसके चर्चे शुरू हो गए हैं। 7 विदेशी एयरपोर्ट और 10 भारतीय बड़े एयरपोर्ट पर इसकी ब्रांडिंग की जा रही है। लंदन, दुबई, न्यूयॉर्क, पेरिस, वॉशिंगटन, मॉरीशस और टोरंटो में ब्रांडिंग करवाने के लिए विदेश मंत्रालय ने 4.13 करोड़ रुपए, तो 10 बड़े भारतीय एयरपोर्ट पर ब्रांडिंग के लिए 3.34 करोड़, इस तरह कुल साढ़े 7 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है।

इतना ही नहीं, तीन विदेशी चैनलों पर भी इस आयोजन का लगातार दो हफ्ते तक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है, जिस पर लगभग पौने 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई। यानी इंदौर का नाम दुनियाभर में चमक गया है। शहरभर में भी एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक जबरदस्त ब्रांडिंग की जा रही है, तो इसके अलावा बायपास से लेकर शहरभर में भी होर्डिंग, बैनर, कटआउट लग रहे हैं। सबसे अधिक ब्रांडिंग इंदौर में बापट चौराहा से लेकर आयोजन स्थल, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर दोनों बड़े आयोजनों की हो रही है। उसके साथ जी-20, शिखर सम्मेलन की भी ब्रांडिंग कम नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट