Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Boycott Bollywood: फिल्मों को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड चलानेवाले भाजपा नेताओं से पीएम मोदी नाराज, कहा – अनावश्यक बयानबाजी न करें

PM Modi On Boycott Bollywood: पीएम मोदी ने कहा, “कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान देते हैं फिर वह पूरे दिन टीवी और मीडिया में चलता है। ऐसे अनावश्यक बयानों से बचना चाहिए। इससे पहले कुछ दिन पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई यात्रा पर थे। इस दौरान बॉलीवुड सितारों के साथ एक मीटिंग में सुनील शेट्टी ने कहा था कि पूरी इंडस्ट्री ड्रग्स लेकर काम नहीं करती है। उन्होंने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को रोकने में CM आदित्यनाथ की मदद मांगी थी।

बीते लंबे समय से देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की एक बड़ी मुहिम छिड़ी हुई है. जिसके चलते कई फिल्में इस बायकॉट ट्रेंड की भेंट चढ़ चुकी हैं. मौजूदा समय में सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के लेकर भी काफी विवाद छिड़ा हुआ है.

Narottam Mishra said Besharam Rang song is shot with dirty mindset on  Deepika bold look in saffron clothes | Boycott Pathaan: दीपिका पादुकोण की  'भगवा बिकिनी' पर देशभर में मचा हल्ला, गृहमंत्री

बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा पहले ही इस फिल्म के गाने और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर आपत्ति जता चुके हैं. इस बीच ‘पठान’ की रिलीज से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को फिल्मों के बारे में न बोलने को लेकर नसीहत दी है.

पीटीआई की रिपार्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक के दूसरे दिन के दौरान बीजेपी कैडर को बड़ा संदेश दिया है. इस मीटिंग पीएम मोदी ने सभी से कहा है कि- ‘किसी को भी फिल्मों जैसे अर्थहीन मसले पर अपनी गैर जरूरी कमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही इसे मामले से जितना बचा जाए उतना ठीक है. इन टिप्पणियों ने पार्टी के विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.’

मालूम हो कि बीते समय में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं की ओर से फिल्मों को लेकर कई विवादित बयान दिए गए हैं, जिसकी वजह से काफी विवाद भी हुआ है. ऐसे में अब पीएम मोदी के इस बयान के बाद क्या बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर फर्क पडे़गा,ये देखना दिलचस्प रहेगा। पीएम मोदी के इस बयान के बाद भविष्य में आने वाली बॉलीवुड फिल्में किसी का भाई किसी की जान, सेल्फी और जवान जैसी फिल्मों को भी बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट