Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मारुति सिलेरियो सीएनजी की बुकिंग हुई शुरू, इन CNG कारों से होगी टक्कर

 

सीएनजी मार्केट में प्रतिस्पर्धा तेज होने जा रही है। टाटा मोटर्स 19 जनवरी को अपनी दो सीएनजी गाड़ियां- Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG लाने जा रही है।

वहीं, खबरें आ रही हैं कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी अपनी सिलेरियो का सीएनजी अवतार ला रही है। मिडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक, कुछ डीलर्स ने सिलेरियो सीएनजी की अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

तो आज ही अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर अपकमिंग सिलेरियो सीएनजी के बारे में पता कर सकते हैं और उसे बुक भी करा सकते हैं। इस महीने टाटा मोटर्स भी टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी लॉन्च करने वाली है, जिसका मुकाबला सिलेरियो सीएनजी से होगा।

माइलेज में होगी जबरदस्त
कुछ चुनिंदा मारुति सुजुकी डीलरशिप ने 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर New Maruti Celerio CNG की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से सिलेरियो सीएनजी लॉन्च डेट और बुकिंग की जानकारी नहीं दी है।

फिलहाल आपको बता दें कि जिस तरह मारुति सुजुकी ने अपनी नई सिलेरियो को मोस्ट फ्यूल एफिसिएंट कार बताया था और दावा किया था कि Celerio VXi AMT वेरिएंट की माइलेज 26.68kmpl तक की है, उसी तरह माना जा रहा है कि नई मारुति सिलेरियो सीएनजी की माइलेज बाकी सीएनजी कारों के मुकाबले ज्यादा हो सकती है।

अपकमिंग मारुति सिलेरियो सीएनजी में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट के साथ होगा। इसका गैसोलीन यूनिट 66bhp की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करता है, ऐसे में इसका सीएनजी मॉडल अपेक्षाकृत कम पावर जेनरेट करेगा। सिलेरियो सीएनजी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

लुक और फीचर्स की बात करें तो नई सिलेरियो की तरह ही इसके लुक और फीचर्स होंगे, जिनमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुड़ीं खूबियां होंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट