माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित किए पांचवीं और आठवीं के परीक्षा परिणाम
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को कक्षा पांचवीं और आठवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इनमें कक्षा आठवीं का परिणाम 76.09 फीसदी, जबकि कक्षा पांचवीं का परिणाम 82.27 प्रतिशत रहा। हालांकि कक्षा आठवीं का रिजल्ट पिछले साल से कम रहा, लेकिन दोनों ही परीक्षाओं ने बेटियों ने बाजी मारी और सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट को पीछे छोड़ दिया। शहरी स्कूलों की तुलना में ग्रामीण स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।

शहर के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागृह में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट घोषित किए। इस अवसर पर परमार ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। मंत्री ने कहा कि जो फेल हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। यह एक पड़ाव पर अपने आप को चेक करने का तरीका है। उन्हें भी हम एक मौका दे रहे हैं। उनकी परीक्षाएं जून के अंत में होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए हम आगे बढ़े। इस वजह से इस साल बोर्ड पैटर्न से परीक्षाओं का आयोजन हुआ। दिव्यांग छात्र-छात्राओं की परीक्षा में पांचवीं में 78.37 प्रतिशत और आठवीं में 64.41 प्रतिशत रिजल्ट रहा।