Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BMW ने भारत में लॉन्च की नई C 400 GT स्कूटर, जानें कीमत फीचर्स

BMW Motorrad (बीएमडब्ल्यू मोटरराड) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने नए C 400 GT (सी 400 जीटी) प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर को लॉन्च करने का एलान किया। BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये तय की है। इस कीमत पर, नया C 400 GT भारत का सबसे महंगा स्कूटर है, जिसका कोई अन्य प्रतिद्वंद्वी नहीं है। 

जानकारी के अनुसार नई BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर के लिए बुकिंग अब पूरे भारत में सभी BMW Motorrad डीलरशिप पर खुल गई है और इस कीमत के साथ यह मैक्सी स्कूटर मौजूदा समय में देश की सबसे महंगी स्कूटर बन गई है। कंपनी ने नए BMW C 400 GT को दो कलर ऑप्शन में उतारा है।

इन कलर ऑप्शन्स में Alpine White और Style Triple Black शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर में क्या खास चीजें मिलने वाली हैं। यह Suzuki Burgman Street 125 और Aprilia SXR 160 से अलग एक बहुत ही अनूठी मैक्सी स्कूटर है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं।

यह मैक्सी स्कूटर हाईवे पर चलाने के लिए एक परफेक्ट स्कूटर होगी। BMW C 400 GT को मस्कुलर बॉडी पैनल के साथ एक मैक्सी स्कूटर का डिजाइन दिया गया है। इसमें एक लंबा विंडस्क्रीन, पुल-बैक हैंडलबार, एक बड़ा स्टेप सीट और ड्यूल फुटरेस्ट मिलता है। स्कूटर का डिजाइन कम्फर्ट ओरिएंटेड है और इसमें बेहद आरामदायक राइडिंग पोजीशन दिया गया है। इस स्कूटर में लगाया गया गया इंजन ही इसकी सबसे खास चीज है। इसमें 350cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो कि 33.5 बीएचपी की पॉवर और 35 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के हिसाब से नई BMW C 400 GT भारत की सबसे पॉवरफुल स्कूटर होगी।

इसके कुछ खास इलेक्ट्रॉनिक्स और राइड फीचर्स में फुल-एलईडी लाइटिंग, कीलेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट, ABS, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू मोटरराड फ्यूचर मोबिलिटी पर भी काम कर रही है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बढ़ते बाजार को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक मोटरसाइकिल के जैसी है जिसमें गियर के जगह राइडिंग मोड दिए गए हैं।

BMW C 400 GT Specifications

  1. Water-cooled, single-cylinder, four-stroke engine featuring four valves per cylinder, overhead camshaft with rocker and wet-sump lubrication

2. Max Power34 PS @ 7500 rpm

3. Front BrakeDouble Disc

4. Fuel Capacity12.8 l

5. Max Torque35 Nm @ 5750 rpm

6. BMW C 400 GT Features

7. ABSDual Channel

8. DRLsYes

9. Speedometer Digital

10. Tripmeter Digital

11. Charging Point

12. Odometer Digital

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट