Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ब्लैक फंगस के मरीजों को हो रही दुर्लभ बीमारी, भोपाल में मिले 20 से ज्यादा मामले

भोपाल। भोपाल में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों में अब दुर्लभ बीमारी ऑस्टियोमोलाइटिस देखने मिल रही है। यह बीमारी ब्लैक फंगस की सर्जरी और एंटी फंगल इंजेक्शन देने के बाद ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों में सामने आ रही है। इस बीमारी में मरीज के तालू और ऊपरी जबड़े की हड्‌डी सड़ रही है। पिछले कुछ दिनों में हमीदिया अस्पताल में ही इसके 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी नई नहीं है, लेकिन पहले इसके कई वर्षों में एक दो मामले ही देखने को मिलते थे। अचानक ब्लैक फंगस पीड़ितों के मामले बढ़ने के साथ ही इस बीमारी से पीड़ितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अब सप्ताह में दो से तीन मामले सामने आ रहे हैं।

क्या है ऑस्टियोमोलाइटिस

ब्लैक फंगस बीमारी या म्यूकरमाइकोसिस नामक फंगस से पीड़ित के तालू और ऊपरी जबड़े की रक्त कोशिकाओं में खून के थक्के बन जाते हैं। इससे हड्‌डियों तक खून की सप्लाई बाधित हो जाती है। इसके कारण हड्‌डियां सड़ने लगती हैं। इसे ही ऑस्टियोमोलाइटिस कहते हैं। डॉक्टर का कहना है कि इस बीमारी में सड़ी हुई हड्‌डी को ऑपरेशन करके अलग करना पड़ता है। इसमें हड्‌डी के साथ तालू और ऊपरी जबड़ा काटना पड़ता है। ऐसे में मरीज को खाने-पीने में दिक्कत होती है। इस बीमारी के निजी अस्पताल मे बेड/दवा/इलाज पर एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्च आता है।

ये हैं लक्षण

इस बीमारी के कारण ऊपरी जबडे में सूजन आने लगती है। अचानक दांत हिलने लगते हैं। उनमें दर्द होने लगता है। ऊपरी मसूढ़ों पर पस के साथ सफेद दाने बन जाते हैं। ऊपर के होंठ सून हो जाते हैं। तालू की चमड़ी भी सड़ने के कारण गलने लगती है। हमीदिया के दंत रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अनुज भार्गव के अनुसार इस बीमारी का जितनी जल्दी इलाज शुरू होगा, उतना कम हिस्सा काटना पड़ेगा।

कई रिसर्च में सामने आया, यह बीमारी पिछले पचास सालों में एक हजार में से सिर्फ 0.14 लोगों को ही होती है। अभी इसके केस तेजी से सामने आए हैं। कई लोगों के तालू और जबड़ों को काट कर अलग करना पड़ा है। इस बीमारी के ज्यादा मामले सामने आने का कारण ब्लैक फंगस से बड़ी संख्या में लोगों का संक्रमित होना है। हमीदिया में ही कुछ दिनों में ऑस्टियोमोलाइटिस से पीड़ित 10 से ज्यादा लोगों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट