Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Black Fungus: कोरोना के साथ फैली ब्लैक फंगस की दहशत, जानिए कैसे हो जाता है ये जानलेवा

Black Fungus: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ विभाग ने दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब इंदौर में भी कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। शहर में एक माह में 35 से भी अधिक इस फंगर्स के शिकार मरीज देखने को मिले हैं।

आंखों का है यह रोग

दरअसल भारत में बढ़ते कोरोना के बीच ब्लैक फंगस इंफेक्शन एक बड़ी चुनौती स्वास्थ विभाग के लिए बन गया है। ज्यादातर कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही है उनसे मरीजों का शुगर लेवल बढ़ जाता है। हालांकि यह ब्लैक फंगस हमारे शरीर में पहले से ही मौजूद होता है, जिसकी क्षमता काफी कम होती है लेकिन शरीर में शुगर लेवल बढ़ते ही ब्लैक फंगस की तीव्रता बढ़़ जाती है और आंखों और दिमाग पर इसका काफी असर करता है जिससे आंखों से कम दिखाई देना, आंखों की पलकें झुक जाना जैसे लक्षण पाए जाते हैं।

आंखों पर करता है गहरा असर

अगर दिमाग पर यह फंगस असत करता है तो आदमी की मृत्यु भी हो जाती है। ऐसे कई मामलों में मरीज काफी समय बाद डॉक्टरों तक पहुंचते हैं जिसके कारण उनकी आंखों तक को निकालना पड़ रहा है। ये बीमारी आम रूप से पहले भी कई लोगों में देखी गई है। पहले साल भर में इक्का-दुक्का लोगों पर ही इस तरह का असर देखने को मिलता था लेकिन अब रोजाना 5 से 6 मरीजों में यह ब्लैक फंगर्स के लक्षण देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट