Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Black fungus: इंदौर में फिर बढ़े ब्लैक फंगस के मरीज, दो दिन में आए सात केस

Black fungus: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच ब्लैक फंगस ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पिछले दो दिन में एमवाय अस्पताल में सात नए ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हुए। इसमें तीन नए मरीज गुरुवार को भर्ती हुए। वर्तमान में ब्लैक फंगस के 77 मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पहले बुधवार को एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस के पांच मरीजों की सर्जरी और छह की एंडोस्कोपी की गई, जबकि चार मरीज ठीक होकर घर लौटे।

वर्तमान में 2020 एंटी फंगल इंजेक्शन हैं उपलब्ध

अस्पताल में अब तक 902 मरीजों की सर्जरी और 1411 मरीजों की एंडोस्कोपी हो चुकी है। अब अस्पताल से 622 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। एमवाय अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के 57 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 2020 एंटी फंगल इंजेक्शन उपलब्ध है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के मुताबिक जिन मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मस्तिष्क तक असर कर जाता है, उनकी ही मौत होती है। जिन मरीजों का संक्रमण शुरुआती दौर में होता है। उनके नाक व साइनस में फंगस को निकालने के बाद उन्हें एंटी फंगल इंजेक्शन देकर संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जाता है। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों से ब्लैक फंगस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है। यही वजह है कि अभी तक अस्पताल से स्वस्थ होकर 600 से ज्यादा मरीज अपने घरों को लौटे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट