Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore में आपातकाल की बरसी पर मना ब्लैक डे

काला दिवस

इंदौर. 25 जून वह तारिक है, जिस दिन भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया था। जो 19 महीनों तक लागू रहा था। इस वक्त आम आदमी के अधिकारियों को रद्द कर दिया गया था। जिसके कारण से भाजपा इसे ब्लैक डे यानि काला दिवस के रूप में भी मनाता है। शुक्रवार को भी 25 जून को ब्लैक डे की तरह बनाया गया।

देश के कई हिस्सों की तरह इंदौर में भी काला दिवस मनाया गया। भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के साथ कई भाजपा नेताओं के नेतृत्व में लोगों ने काले कपड़े पहनकर काला दिवस मनाया। इस मौके पर लोगों को इमरजेंसी के बारे में भी जानकरी दी गई। साथ ही पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता पत्रकारों से चर्चा के दौरान आपातकाल की विस्तार से चर्चा की। बता दे इस मौके पर सुखदेव वाटिका में वैक्सीनेशन सेंटर पर जीन भी लोगों ने वैक्सीन लगवाई उन्हें काले छाते उपहार में दिए गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट