Mradhubhashi
Search
Close this search box.

छतरपुर में नही रूक रहा अवैध रेत का काला कारोबार

छतरपुर। जिले में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर जारी है। कहीं वन विभाग तो कहीं राजस्व विभाग की जमीन से अघोषित खदानों से रेत निकाली जा रही है। चंदला थाना क्षेत्र के बछौन चौकी अंतर्गत रेत का अवैध कारोबार जमकर चल रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर नीली हरी पॉलीथिन डाल कर प्रशासन की आखों धूल झौकर अवैध रेत ले जाते है।

वही पिछले दिन खनिज विभाक के अधिकारी अशोक द्विवेदी ने बछौन चौकी अंतर्गत पंचनगर में पहुंचकर अवैध रेत के भंडारन का मौके पर पंचनामा बनाया था। लेकिन उसके बाद आगे की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। वहीं चौकी के सामने से रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली लगातार निकल रहे है। इसके अलावा कार्रवाई नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले और भी बुलंद हो रहे है। प्रशासन के सामने से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया यहां शासन की रेत खदान घोषित नहीं है। माफिया यहां से रेत अवैध तरीके से निकालकर चौगुने दाम पर बेच रहे हैं।

वहीं प्रशासन भी उनका पूरा साथ दे रही है। जिले में चल रहे अवैध तरीके से रेत कारोबार व उत्खनन परिवहन को लेकर प्रशासन ठोस कार्रवाई करने में नाकाम है। चाहे वह वैध खदानों में अवैध तरीके से मशीनों का उपयोग कर हो रहे उत्खनन को लेकर ही क्यों न हो! ऐसा इसलिए भी कि जिले में विपक्षीय पार्टियों के नेताओ ने चुप्पी साध रखी है। जिस वजह से रेत माफियाओं और कारोबारियों की मनमानी पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है। रेत कारोबारी मशीन लगाकर नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं और जलीय जीवों का जीवन संकट में डाल दिया है। यही नही बल्कि मशीनों से हो रहे उत्खनन के कारण नदियों का स्वरूप भी बदलता जा रहा है।

छतरपुर से मनीष रुपैालिहा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट