Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा का बडवाह विधानसभा में ई-चिंतन सत्र हुआ सम्पन्न

भाजपा शिविर

बडवाह. भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग जिला ई- चिंतन सत्र बडवाह विधानसभा के लिए शनिवार को राठौर धर्मशाला में सम्पन्न हुआ| ई- चिंतन सत्र के प्रभारी जिला महामंत्री महिम ठाकुर और सहप्रभारी नरेन्द्र राठौर ने सत्र का आयोजन और संचालन किया।

ई- चिंतन सत्र में मण्डल प्रभारी, सहप्रभारी, निवासरत जिला पदाधिकारी, जिला कार्य समिती सदस्य, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री, जिला पंचायत सदस्य और नगर पार्षद अपेक्षित है। सत्र का संबोधन वर्चुअल रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार एवं कार्य विषय पर रखा और अपेक्षित सदस्यों को प्रशिक्षित किया।

महिम ठाकुर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के दिशा निर्देश अनुसार शनिवार तक ई- चिंतन सत्र वर्चुअल स्वरूप में आयोजित किया गया है। जिसमे अपेक्षित सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।   प्रशिक्षण और ई चिंतन सत्र राजनीतिक विकास एवं कार्यकर्ताओं के ज्ञान वृद्धि के लिए पार्टी द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष जय करोड़ा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के द्वारा चलाया जा रहे ई- चिंतन सत्र से कार्यकर्ताओं का मनोबल के साथ ज्ञान में वृध्दि होती है। इस प्रकार के प्रशिक्षण संगठन के लिए अतिआवश्यक है। ई- चिंतन सत्र में पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी, रामचरण कुशवाह, कमल बिर्ला, दीपक ठाकुर, कुसुम बिर्ला, जितेन्द्र सिंह चौहान, लक्ष्मण काग, चंद्रपाल सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

बडवाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट