////

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मैहर सर्किट हाउस का गंगा जल से किया शुद्धिकरण, जानिए वजह

Start

सतना। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के ‘मेरा भारत बदनाम’ वाले बयान के बाद मध्यप्रदेश का सियासी पारा और गर्म हो गया है…नाथ के बयान की भाजपा आलोचना कर रही है। उधर मैहर में भी बीजेपी नाथ को आड़े हाथों ले रही है।

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ‘मेरा भारत बदनाम’ वाला विवादास्पद बयान सतना ज़िले के मैहर के गेस्ट हाउस में दिया था। बीजेपी के लोग शनिवार सुबह सर्किट हाउस पहुंचे और गंगाजल छिड़काव कर सर्किट हाउस को शुद्ध किया। देश को बदनाम करने संबंधी कथित ग़ैरज़िम्मेदाराना बयान के लिये भाजपा के मैहर मंडल ने कमलनाथ पर मुक़दमा दर्ज करने संबंधी आवेदन भी थाने में दिया। ग़ौरतलब है कि मैहर में देवी दर्शन के लिये पहुंचे कमल नाथ ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए ‘मेरा भारत बदनाम’ वाला विवादास्पद बयान दिया है। उनके बयान के बाद भोपाल से लेकर दिल्ली तक राजनीति गर्म है.