कई लोग फैजान की रिपोर्ट करने आजाद नगर थाने पहुंचे।
/////

भाजपा नेत्री के बेटे ने नशे में धुत होकर दौड़ाई कार, कई लोग हुए घायल

इंदौर: इंदौर में भाजपा नेत्री फिरदौस पटेल के बेटे फैजान ने मंगलवार आधी रात आजाद नगर में नशे में धुत होकर कार दौड़ाते हुए क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया। उसने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी अंध गति से कार चलाता दिखाई दे रहा है।

पुलिसकर्मियों को भी टक्कर मारी

कार को पकड़ने की कोशिश में आरोपी ने पुलिसकर्मियों को भी टक्कर मारी। 25 से ज्यादा गाड़ियों से लोगों ने कार सवार का पीछा किया। इस दौरान वह अंधगति से कार दौड़ाते हुए लोगों को टक्कर मारता रहा। वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस के मुताबिक फैजान ने जमकर नशा किया और कार दौड़ाने लगा। इस दौरान जो गाड़ी के सामने आया, उसने उसे टक्कर मारी। सनसनी फैलने से क्षेत्र में तनाव हो गया। लोग जमा हुए और फैजान की रिपोर्ट करने आजाद नगर थाने पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन पकड़ में नहीं आया।

आरोपी के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि आजाद नगर क्षेत्र में फैजान पटेल नामक युवक ने सफेद रंग की कार को अंधगति से दौड़ाते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को टक्कर मारी है। एसपी बागरी का कहना है कि आरोपी ने बंबई बाजार क्षेत्र में भी ऐसी ही हरकत की है। आरोपी के खिलाफ कायमी की गई है। मामले में सीसीटीवी फुटेज निकालकर जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले के चश्मदीद फैय्याज ने बताया कि फैजान गोल चौराहे से गाड़ी दौड़ाते हुए आया और रास्ते में जो भी दिखा उसे चपेट में लेता चला गया। जिसने कार आती देख बचने की कोशिश की, उन्हें जान-बूझकर उसने टक्कर मारी। जिसने भी उसको पकड़ने की कोशिश की, उसकी ओर गाड़ी दौड़ाई। फैजान ने करीब 10 से 12 लोगों को टक्कर मारी।