Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नए कृषि कानून के समर्थन में भाजपा ने किया किसान सम्मेलन का आयोजन

इंदौर। नए कृषि कानून को लेकर हो रहे विरोध- प्रदर्शन को देखते हुए अब भाजपा किसानों के बीच जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को इंदौर में पार्टी के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।

भाजपा द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करने के लिए ट्रैक्टर और बैलगाड़ी लेकर किसान सभास्थल पर पहुंचे थे। रैली में सुबह 9 बजे से किसानों की आवाजाही शुरू हो गई थी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वाहन से सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई थी।


भाजपा ने कृषि सुधार विधेयक बिल के समर्थन में यह बड़ा संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया था। प्रदेश में सम्मेलन की जिम्मेदारी खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक रमेश मेंदोला और प्रदेश मंत्री कविता पाटीदार को सौंपी गई है। किसान सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय थे। किसान सम्मेलन में किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए बिल को उचित माना।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट