Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का आरोप ‘मुस्कुरा’ कर झूठ बोलते है भाजपाई

भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी  सदन में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा छाया रहा।  नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण पर सरकार ने अभी तक क्या किया?  इस पर सरकार से जवाब मांगा जिस पर खूब हंगामा भी हुआ। नेताप्रतिपक्ष कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार की हर सम्भव मदद करने की भी बात कही।

ओबीसी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं

मध्यप्रदेश विधानसभा में ओबीसी आरक्षण का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। दूसरे दिन की कार्रवाई  में जहां ओबीसी पर स्थगन हुआ वहीं तीसरे दिन भी शून्य काल में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ओबीसी मामले पर सरकार से सवाल पूछा। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का कहना है कि सरकार को जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने अभी तक ओबीसी आरक्षण मामले में क्या किया। क्योंकि एक तरफ चुनाव हो रहे हैं। दूसरी तरफ ओबीसी आरक्षण के मामले में ओबीसी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे को लेकर कोर्ट में याचिका नहीं लगाई थी। रोटेशन और परिसीमन का मामला था।

आरक्षण मामले में मुस्कुरा के झूठ बोल रहे है

लेकिन बीजेपी जबरदस्ती कांग्रेस पर ठीकरा फोड़कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। कमलनाथ ने कहा एमपी देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ इतने विसंगति पूर्ण चुनाव हो रहे है। कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग आरक्षण मामले में मुस्कुरा के झूठ बोल रहे है। एक सवाल का जबाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार विभाग बनाई हुई है।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उच्च न्यायालय ने ओबीसी आरक्षण का मामला स्थगित कर दिया है और ओबीसी वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों के चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में विपक्ष ने सवाल किया कि क्या दोबारा से चुनाव कराए जाएंगे ?

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट