बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
////

बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा

कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर बंगाल में हमला हुआ था।

नई दिल्ली। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। उनकी सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है।अब उनको बुलेटप्रूफ गाड़ी भी दी जाएगी। 4 दिन पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को भी चोटें आई थी। हमले के बाद से विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठ रही थी।

ऐसा होता है SPG का कवच

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG यह सबसे मजबूत सुरक्षा कवच है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाती है। वर्तमान में सिर्फ पीएम मोदी के पास यह सुरक्षा कवच है।

SPG के बाद Z+ दूसरा सबसे मजबूत सुरक्षा कवर है। इसमें 10 एनएसजी कमांडो और पुलिस अफसरों समेत 55 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा में तैनात होते हैं। इस सुरक्षा कवच में एस्कॉर्ट्स और पायलट व्हीकल भी शामिल होते हैं।

पहले भी हुआ है कैलाश विजयवर्गीय पर हमला

Z कैटेगरी के सुरक्षा कवच में 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं। अतिविशिष्ठ शख्सियतों को मिलने वाली तीसरे लेवल की सुरक्षा Y कैटेगरी ​​​​​​​की होती है। इसमें 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इसके बाद मिलने वाली X कैटेगरी ​​​​​​​ में दो सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं। गौरतलब है इससे पहले भी भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर बंगाल में हमला हो चुका है। हमले का आरोप टीएमसी पर लगा है।