Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा नेता ने मांझी की जुबान काटने वाले को किया 11 लाख का इनाम देने का एलान

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बदजुबानी को लेकर बिहार भाजपा के एक नेता ने उनकी जुबान काटने के लिए 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। कुछ दिन पहले जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।

ब्राह्मणों के खिलाफ दिया था बयान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था, लेकिन जब बवाल मचा तो उन्होंने अपने कदम पीछे खींचते हुए माफी भी मांग ली थी, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके खिलाफ बिहार के थानों में केस दर्ज किया गया है। बिहार भाजपा के नेता गजेंद्र झा ने जीतन राम मांझी को लेकर विवादित बयान दिया है और कहा है कि जो भी मांझी की जुबान काटकर लाएगा उसको वह 11 लाख रुपए का इनाम देंगे।

‘हम’ ने दी चुनौती

गजेंद्र झा ने जीतन राम मांझी पर जानबूझकर सनातन धर्म के खिलाफ बार-बार बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि मांझी हिंदू सनातन धर्म को नहीं मानते हैं तो उन्हें धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए। गौरतलब है मांझी की ‘हम’ पार्टी बिहार की सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का एक घटक दल है, जिसका भाजपा भी हिस्सा है। वहीं ‘हम’ के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने झा को चुनौती देते हुए कहा कि किसी में भी मांझी पर हमला करने की हिम्मत नहीं है। भाजपा को अपने नेताओं को समझाना चाहिए, नहीं तो नतीजे् खराब होंगे। मांझी इस मामले में खेज जता चुके हैं इसलिए मामला अब खत्म हो जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट