Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अजय मिश्रा टेनी के बड़बोलेपन पर भाजपा आलाकमान नाराज, दिल्ली किया तलब

लखनऊ: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को अपने बड़बोलेपन पर भाजपा आलाकमान ने जमकर फटकार लगाई है। बताया जा रहा है कि अजय मिश्रा टेनी की हरकत से भाजपा आलाकमान नाराज है और उनको इस मामले में दिल्ली तलब किया है।

बेटे का नाम लेने पर हुए खफा

मिशन 2022 के तहत भाजपा अपना हर दांव सोच-समझकर चल रही है। इसलिए वह नहीं चाहती कि उत्तर प्रदेश में चुनावी समय में ऐसा कोई मैसेज जाए जिससे उसको शर्मिंदगी उठाना पड़े। कल लखीमपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एबीपी न्यूज के पत्रकार के साथ अभद्रता की थी। लखीमपुर कांड को लेकर एसआईटी जांच में उनके बेटे का नाम आने पर जब पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा तो वह भड़क गए और पत्रकार से बदसलूकी करने लगे।

रिपोर्टर को दी धमकी

अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार को डराने-धमकाने की पूरी कोशिश की वहीं इस दौरान वहां मौजूद दूसरे रिपोर्टर को मंत्री ने फोन बंद करने की धमकी भी दी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा है बेवकूफी के सवाल मत करो…दिमाग खराब है क्या बे ? फोन बंद कर बे। विवादों में फंसे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण वोटों को लेकर काफी सतकर्ता बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट