Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ओबीसी आरक्षण के नाम पर डरी हुई हैं बीजेपी सरकार: पीसी शर्मा

भोपाल। ओबीसी के आंदोलन को कुचलने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। कांग्रेस ने कहा कि अगर बीजेपी खुद को ओबीसी हितैषी समझती है तो ओबीसी महासभा को प्रदर्शन करने की इजाजत क्यों नहीं देती। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि ओबीसी के नाम पर बीजेपी सरकार पिछले 18 साल से ओबीसी समाज को गुमराह करने में लगी हुई है।

कमलनाथ सरकार ने 27 फीसदी आरक्षण देने का फरमान जारी किया था

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से लेकर आज तक ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की पक्षधर रही है। दिग्विजय सिंह सीएम रहते हुए वर्ष 1994 में प्रदेश में सबसे पहले पँचायत चुनाव में ओबीसी और आदिवासी समाज को आरक्षण देकर देश के सामने एक मिसाल पेश किया था। प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आने के बाद सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने का फरमान जारी किया था।

पुलिस पूरी तरह से तानाशाह हो चुकी है

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार के 3 मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से हुए लेकिन आज तक एक भी सीएम ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया। प्रदेश का ओबीसी वर्ग अब भाजपा सरकार की कथनी और करनी भली भांति समझ चुका है। पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पुलिस पूरी तरह से तानाशाह हो चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट