Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संजय शुक्ला के मुकाबले बीजेपी ने फाइनल किया पुष्यमित्र भार्गव का नाम

इंदौर. तीन दिन की मशक्कत के बाद मंगलवार रात भाजपा ने इंदौर के महापौर प्रत्याशी की घोषणा कर दी। भाजपा ने हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के नाम घोषित करने के साथ ही इंदौर महापौर के मुख्य मुकाबले वाले दोनों नाम सामने आ गए हैं। इंदौर महापौर के तौर पर कांग्रेस के संजय शुक्ला और भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव के बीच मुकाबला होगा। पुष्यमित्र भार्गव की उम्र 41 वर्ष है। एलएलबी और एलएलएम भार्गव ने छात्र जीवन से राजनीति करियर की शुरुआत की थी। वे एबीवीपी से जुड़े रहे हैं।

बीजेपी ने महापौर के जिन 13 प्रत्याशियों की घोषणा की है। और इंदौर से जो नाम फाइनल किया है। उनमें से 6 चेहरे विधायकों की पसंद हैं। जबकि 4 कैंडिडेट संघ के भरोसेमंद माने जाते हैं। 2 उम्मीदवारों के लिए क्षेत्रीय सांसदों की चली है। वहीं 2 प्रत्याशियों को बीजेपी संगठन के लिए काम का इनाम मिला है।

इससे पहले भाजपा ने 16 में से 14 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। 7 महिलाओं को टिकट दिया गया है। रीवा से प्रमोद व्यास, कटनी से ज्योति दीक्षित, बुरहानपुर से माधुरी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ग्वालियर, रतलाम में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। रात 9 बजे भारी मंथन के बाद इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव के नाम पर मुहर लगा दी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट