Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्वालियर कलेक्टर के बयान पर आमने-सामने हुई भाजपा कांग्रेस

ग्वालियर। शहर में वैक्सीनेशन टारगेट के टेंशन में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह आपा खो बैठे। वह टीम पर पर बिखर गए और बोले- एक भी टीका छूट गया तो मैं फांसी पर टांग दूंगा। कलेक्टर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब भाजपा कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के बयान पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि सीएम शिवराज कहते हैं बलात्कारी को फांसी देना चाहिए और कानून भी तैयार हो गया मगर आज तक किसी बात बलात्कारी को फांसी नहीं दी गई।

ग्वालियर कलेक्टर के बयान को लेकर जब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से पूछा गया तो वह सवाल को टालते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा की जरूरत नहीं है। मगर जो वीडियो वायरल हो रहा है इसकी सत्यता क्या है यह जाने बिना इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।

बतादें कि कलेक्टर मंगलवार को डबरा तहसील के भितरवार में अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से टीकाकरण की जानकारी ली तो पता चला कि तहसील में बीते चार दिन से टीकाकरण शिविर का आयोजन ही नहीं हुआ। इस पर वे आग बबूला हो उठे। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट