Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा उम्मीदवार ने दिया ना अली, ना बाहुबली का दिया नारा, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

लोनी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर की परेशानियां बढ़ सकती हैं। नंदकिशोर गुर्जर के कथित विवादित बयान लोनी में न अली, न बाहुबली, लोनी मे सिर्फ बजरंगबली के नारे पर जिला निर्वाचन अधिकारी पर चुनाव आयोग द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। रिटर्निग अफसर द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि गुर्जर तीन दिनों के भीतर यानी बुधवार तक लिखित में जमा करें अपनी दलील आखिर धार्मिक आधार पर क्यों दिया नारा?

जनता देगी जवाब

दरअसल, बीजेपी द्वारा प्रत्याशी की लिस्ट जारी किए जाने के बाद नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि लोनी में ह्यना अली, ना बाहुबली, लोनी में सिर्फ बजरंगबली मतलब साफ है कि इस नारे को देकर हिंदू वोट पर नंद किशोर गुर्जर फोकस कर रहे हैं। इस दौरान नंदकिशोर गुर्जर के दफ्तर में बीजेपी कार्यकतार्ओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि एक बार फिर वह अपने कामों के बूते जीत हासिल करेंगे। इस दौरान उन्होंने आरएलडी एसपी के गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया पर निशाना साधा, और कहा कि उन पर तो मुकदमे दर्ज हैं। उन पर जनता विश्वास नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिन्ना की बात करने वाली पार्टी कहीं स्टैंड नहीं करती है। नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि एक बार फिर वह अपने कामों के बूते जीत हासिल करेंगे।

पूर्व मंत्री दारा सिंह भी समाजवादी पार्टी में शामिल

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान को अखिलेश यादव ने अपने पाले में कर लिया है। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को दारा सिंह चौहान ने सपा का दामन थाम लिया। अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता के बाद पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर बनाई गई थी पर विकास कुछ चुनिंदा लोगों का ही किया गया। दारा सिंह चौहान ने बीते दिनों सरकार से इस्तीफा दिया था। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। कयास लगाए जा रहे थे कि दारा सिंह समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट