////

पक्षी प्रेमियों की अनूठी पहल, परिंदों के लिए बनाए खास घरौंदे

संस्था नें बड़ी संख्या में मिट्टी के घोंसले और सकोरे वितरित किए हैं।

इंदौर। बर्ड फ्लू से हो रही पक्षियों की मौत को लेकर पक्षीप्रेमी खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। बर्ड फ्लू की वजह से कई पक्षियों ने अपनी जान गंवाई है इसका महंगा खामियाजा दुर्लभ पक्षियों को भी भुगतना पड़ा है। अब गर्मी की आहट के साथ पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था में शहर के पक्षीप्रेमी जुट गए हैं।

मिट्टी के बनाए घोंसले

शहर में लोग पक्षियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सामने आ रहे हैं। इसके तहत मंगलवार को एक निजी संस्था की और से पक्षियों के लिए सैकड़ों घरों और सकोरों का इंतजाम किया गया। संस्था की ओर से पक्षियों के लिए मिट्टी की मटकी के घर तैयार किए गए है। सबसे पहले रीगल तिराहे पर संस्था की ओर से ये मिट्टी के घरौंदे पेड़ों पर लगाए गए हैं क्योंकि रीगल तिराहे पर बड़ी संख्या में पक्षियों को दाना डाला जाता है और यहां बड़ी संख्या में पक्षी मौजूद रहते हैं।

पितृ पर्वत पर की गई घोसलों की व्यवस्था

शहर के प्रमुख चौराहों के साथ नेहरू पार्क और पितृ पर्वत जैसे पर्यटक स्थलों पर भी संस्था की ओर से पक्षियों के लिए घरौंदो की व्यवस्थाएं की जा रही है। संस्था के अध्यक्ष राजू सागर ने बताया कि संस्था की ओर से हर साल पक्षियों के लिए व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष बर्ड फ्लू की दहशत के बीच पक्षियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है, ताकि पक्षियों को इस महामारी से बचाया जा सके, वही अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकें।