Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bird Flu: देश के नौ राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, कानपुर का चिड़ियाघर आया चपेट में

Bird Flu: राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के बाद बर्ड फ्लू ने महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है। इसके साथ ही बर्ड फ्लू अब देश के नौ राज्यों में पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं।

महाराष्ट्र के कई जिलों में पक्षियों की हुई मौत

राजस्थान से शुरू हुआ बर्ड फ्लू देश में अपने पैर फैलाता जा रहा है। महाराष्ट्र के कई जिलों में पक्षियों की मौत हुई है। जांच में मौत की वजह बर्ड फ्लू पाई गई। मुंबई, ठाणे, परभणी, बीड, और रत्नागिरी में बर्ड फ्लू की वजह से कई पक्षियों की मौत हुई है। राज्य सरकार ने कलेक्टरों को सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा है। इसके अलावा गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और केरल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं।

कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कहर

कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत होने का खुलासा हुआ है। बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत के बाद चिड़ियाघर को सील कर दिया गया। जिस जगह पर पक्षी मृत पाए गए वहां पर सभी पक्षियों को मारने के आदेश दे दिए गए हैं। पक्षियों के बाड़े को सैनिटाइज किया जा रहा है और उनकी डाइट का भी अब खास खयाल रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट