Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bird Flu: रतलाम में करीब 40 कौवों की हुई मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

रतलाम। बर्ड फ्लू ने पूरे मध्यप्रदेश में अपनी रफ्तार पकड़ ली है और इसका सबसे ज्यादा असर कौओं पर पड़ा हैं। कुछ ऐसा ही रतलाम जिले में भी देखने को मिला जहां आलोट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और विद्युत मंडल कॉलोनी में करीब 30 से 40 कौवे मृत पाए गए।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना

जानकारी के मुताबिक रतलाम जिले के आलोट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और विद्युत मंडल कॉलोनी में करीब 30 से 40 कौवे मृत पाए गए हैं। आलोट पशु चिकित्सा अधिकारी सोनू पाटीदार के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वीडियोग्राफी की गई और उस जगह पर जाकर वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया गया। गौरतलब है कि अब तक रतलाम जिले में इस तरीके का मामला सामने नहीं आया था लेकिन राजस्थान सीमावर्ती क्षेत्र से आलोट होने की वजह से यह बर्ड फ्लू बीमारी की आशंका हो सकती है।

राजस्थान में सबसे पहले हुई थी कौओं की मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन ,मंदसौर, नीमच के बाद अब रतलाम में भी कौवों की मौत होना चिंता का विषय बन गया है। सबसे पहले राजस्थान में कौओं की मरने की खबर का पता चला था। उसके बाद प्रदेश की राजस्थान से लगी सीमा पर कौओं की मौत की खबर मिली थी। कुछ कौओं में जांच के बाद बर्ड फ्लू के होने की खबर का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट