Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर चिड़ियाघर में बर्ड एवरी बनकर तैयार, दर्शक करेंगे विदेशी परिंदों का दीदार

इंदौर। इंदौर चिड़ियाघर में बहुप्रतीक्षित बर्ड एवरी विकसित हो गई है, जिसे अब जल्द ही दर्शकों को लिए खोल दिया जायेगा। दर्शक नाम मात्र शुल्क पर ना सिर्फ पक्षियों को देख सकेंगे, बल्कि उनके बीच वक्त बिताने के साथ उनकी जानकारी भी ले पाएंगे। वहीं जू प्रबंधन की मंशा है कि जल्द ही इस नई सौगात को दर्शकों के लिए शुरू किया जाए।

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बहुप्रतीक्षित बर्ड एवरी बनकर तैयार है। 16 हजार वर्ग फीट भूमि पर विकसित इस एवरी में आगंतुक पक्षियों की विदेशी प्रजातियों को देख सकेंगे। चिड़ियाघर में 22 प्रजाति के विदेशी पक्षी ब्राजील, जापान, अफ्रीका और यूरोपीय देशों से लाये गए हैं। बर्ड एवरी में पक्षियों के लिए अलग-अलग पिंजरे भी बनाये गए हैं। बता दें कि इससे पहले इंदौर चिड़ियाघर में कोई विदेशी पक्षी नहीं था, हालांकि नई सौगात के लिए दर्शकों को शुल्क भी अदा करना होगा, जिसका निर्धारण नगर निगम द्वारा किया जायेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट