Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bipin Rawat: हेलिकॉप्टर क्रैश का पहला वीडियो आया सामने, धुंध में गुम होते दिखाई दिया, देखें वीडियो

Bipin Rawat: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे का पहला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लोग हेलिकॉप्टर को देख दौड़ते नजर आ रहे हैं। इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इस वीडियों के कुछ समय बाद हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वीडियो में दिखाया गया है कि हेलिकॉप्टर कुन्नूर के ऊपर उड़ान भर रहा है और कुछ समय बाद धुंध में गायब हो जाता है। वीडियो में हेलिकॉप्टर की आवाज भी सुनाई दे रही है।

सुलूर से वेलिंगटन जा रहा था हेलिकॉप्टर

वीडियो में एक युवक और चार महिलाएं नजर आ रही हैं, जो हेलिकॉप्टर को देखकर उस दिशा में दौड़ लगाते हैं, लेकिन कुछ देर में हेलिकॉप्टर उनकी नजर से ओझल हो जाता है। गौरतलब है CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब वह सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहा था।

12 बजकर 22 मिनट पर संपर्क टूटा

CDS बिपिन रावत के MI-17 हेलिकॉप्टर ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजकर 47 मिनट पर उड़ान भरी थी। करीब 12 बजकर 22 मिनट पर एटीसी का हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। कुछ समय बाद हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आ गई। इस हादसे के पीछे खराब मौसम को एक बड़ी वजह माना जा रहा है। जिस जगह पर हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। वहां पर घने जंगल, पहाड़ी इलाका और लो विजिबिलिटी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम होने की वजह से हेलिकॉप्टर को कम ऊंचाई पर उड़ान भरनी पड़ी थी और इस वजह से हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट