Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bipin Rawat: अलविदा योद्धा, पंचतत्व में विलिन हुए CDS जनरल बिपिन रावत

Bipin Rawat: शौर्य और पराक्रम के योद्धा दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। रावत दंपत्ति को पंचतत्व में विलिन एक ही चिता पर किया गया। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को इसे पहले गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। रावत दंपत्ति को मुखाग्नि उनकी बेटी ने दी। इससे पहले उनकी शवयात्रा दिल्ली के कामराज मार्ग स्थित आवास से निकली। जनरल को 17 तोपों की सलामी दी गई और बड़ी संख्या में लोगों ने शवयात्रा में भाग लिया और रास्ते में खड़े होकर फूल बरसाकर रावत दंपत्ति को अंतिम विदाई दी।

हालांकि भारतीय वायु सेना (IAF) ने बुधवार दोपहर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन अब तक केवल तीन शवों की पहचान की गई है। जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लिडर के शव की पहचान हो चुकी है। अन्य शवों को पहचान होने तक सेना बेस अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट