Mradhubhashi
Search
Close this search box.

छात्रवृत्ति के लिए अनिवार्य होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति, कॉलेजों में मशीन लगाने के निर्देश

छात्रवृत्ति के लिए अनिवार्य होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति, कॉलेजों में मशीन लगाने के निर्देश

भोपाल। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों अध्ययनरत सभी छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023- 24 से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आधार नंबर आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

इस संबंध में जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल द्वारा सभी कलेक्टरों को शासकीय व प्राइवेट कॉलेजों में अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक मशीन लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया गया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को वितरित की जा रही महाविद्यालयीन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृति और भुगतान हेतु इस सत्र से संस्थान में अध्ययनरत सभी छात्रों का आधार लिंक बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू की गई है।

छात्रवृत्ति के लिए अनिवार्य होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति, कॉलेजों में मशीन लगाने के निर्देश
छात्रवृत्ति के लिए अनिवार्य होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति, कॉलेजों में मशीन लगाने के निर्देश

इसके लिए आधार बेस्ड बायोमेट्रिक मशीन हेतु मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा रजिस्टर्ड डिवाइस से उपस्थिति लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा किसी अन्य डिवाइस से ले जाने वाली उपस्थिति अथवा ऑफलाइन उपस्थिति मान्य नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट