Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पवन चक्की का काम कर रहे कर्मचारियों ने रास्ते में रखा पोल,बाइक टकराने से युवक की मौत

पवन चक्की का काम कर रहे कर्मचारियों ने रास्ते में रखा पोल,बाइक टकराने से युवक की मौत

पवन चक्की का काम कर रहे जिम्मेदारों की लापरवाही से हुआ हादसा हादसा ड्राइवर ने बीच सड़क पर पोल समेत ट्रैक्टर छोड़ा

आशीष यादव/धार – जहां एक और विकास के नाम पर क्षेत्र में हर जगह पवन चक्की लगाई जा रही है मगर जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण एक घर का चिराग उजड़ गया वहीं रात को सोयाबीन के बीज लेकर आ रहा था , गजेंद्रसिह पवन चक्की के खंम्बे से टकरा गया, जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई

सोयाबीन बीज लेकर आ रहे थे:
मृतक के भतीजे नरेंद्र बन्ना ने बताया कि बिलोदा से बीज को सोयाबीन कार में रखकर बाइक से अपने घर दत्तीगारा के लिए निकले थे। घटनास्थल से 100 फौट पहले ही बाइक ओवरटेक की थी। कार की लाइट में बीच सड़क पर पड़े पोल गति अवरोधक के जैसे लग रहे थे रात 8 बजे के लगभग में बिलोदा से धार रोड पर आते समय यह हादसा हुआ।

हादसे के समय उनके भतीजे बलराम एवं राहुल कार से आ रहे थे। वे गजेंद्र सिंह को कार में डालकर धार हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार कर स्थिति को देखकर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया। रास्ते में स्थिति बिगड़ने पर परिजन उन्हें बांबे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मजदूर हादसे को देखकर घबरा गए और ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। सादलपुर पुलिस ने लापरवाह ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिजन ने आसपास में चल रहे कार्यों का विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया। वहीं परिजन ने मांग की है कि ट्रेक्टर ड्राइवर व कंपनी पर केस दर्ज करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट