Mradhubhashi
Search
Close this search box.

छात्रों पर कार्रवाई के विरोध में आज बिहार बंद, सड़कों पर उतरे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता

पटना: बिहार में रेलवे परीक्षा के विरोध में छात्रों के प्रदर्शन में अब सियासी तड़का लग गया है। हिंसक छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव जैसे बाहुबली और राजद जैसी पार्टियां आ गई है। पप्पु यादव की पार्टी के छात्र संगठन ने भी छात्रों का समर्थन किया है। आज विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर बिहार बंद का एलान किया है।

बिहार बंद शुरू

बिहार बंद को लेकर पप्पु यादव की पार्टी जाप के कार्यकर्ताओं ने पटना साइंस कॉलेज के सामने सड़क को जाम कर दिया है और सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र नेता मनीष ने आरोप लगाया कि खान सर पर मुकदमा कर उनसे जबरन बुलवाया जा रहा है। उधर छात्रों के गुस्से और राजनीतिक दलों के उनके समर्थन में उतर आने पर रेलवे ने FAQ की लिस्ट जारी की है इस तरह रेलवे ने अपनी अधिसूचित रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया से जुड़े भ्रम को दूर करने की कोशिश की है। रेलवे ने ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब’ (FAQ) की सूची जारी की है जिससे भर्ती प्रक्रिया को भली-भांति समझा जा सके।

परिणाम रद्द करने की मांग

वहीं आंदोलनकारी छात्रों ने मांग की है कि जो परिणाम घोषित किए गए हैं उसे सरकार रद्द कर फिर से उत्तर पत्रक का मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित करें। छात्रों पर की गई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में राजद और महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद कार्यक्रम का असर मधेपुरा में सुबह से ही देखने को मिल रहा है।

कोचिंग संचालकों पर FIR

ट्रेनों में आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर 4 अभ्यार्थियों को हिरासत मे लिया गया था। उन 4 अभ्यर्थियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्हें कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के द्वारा यहां पर आने के लिए कहा गया था। इसके बाद पुलिस ने 6 कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के विरुद्ध पत्रकार नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें खान सर, एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर और गोपाल वर्मा सर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट