Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दस माह की सबसे बड़ी गिरावट: सप्ताह के पहले ही दिन सेंसेक्स में 3 और निफ्टी में 03.06 फीसदी की गिरवाट

मुंबई। यूक्रेन को लेकर बन रही युद्ध की स्थिति और भारत में सबसे बड़ा बैंक घोटाला सामने आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार लहूलुहान हो गया। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को 10 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट दिखाई। इस तरह की गिरावट को शेयर बाजार में ब्लडबाथ कहा जाता है। सोमवार को भारतीय बाजार गैपडाउन खुले और उसके बाद भी गिरते चले गए। एक ही सत्र में सेंसेक्स में 1747.08 अंक यानी 3 फीसदी की गिरावट आई और यह 56,405.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 531.95 अंक यानी 3.06 फीसदी की गिरवाट आई और यह 16,842.80 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही दिन इक्विटी निवेशकों ने 8.54 लाख करोड़ रुपए खो दिए। यदि हम बात करें पिछले दो कारोबारी दिनों की तो निवेशक 12.45 लाख करोड़ रुपए गंवा चुके हैं। इससे पहले पिछले साल 26 फरवरी को सेंसेक्स में 1,940 अंक और निफ्टी में 568 अंक की गिरावट आई थी।

एकदिनी गिरावट का रिकॉर्ड

सप्ताह के पहले ही दिन बाजार में बिकवाली का ऐसा आलम रहा कि सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट का रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले पिछले साल 26 फरवरी को सेंसेक्स में 1,940 अंक और निफ्टी में 568 अंक की गिरावट आई थी। सोमवार को सभी सेक्टर्स में भारी बिकवाली देखी गई। एक भी सेक्टर हरे निशान पर बंद होने में सफल नहीं हो सका। सबसे ज्यादा गिरावट पब्लिक सेक्टर बैंक्स, रियलिटी और मेटल में देखी गई। इस ब्लडबाथ के पीछे एक बड़ी वजह है यूक्रेन क्राइसिस। पश्चिमी देशों ने यूक्रेन और रूस के बीच पैदा हुए विवाद पर कहा है कि रूस इसी सप्ताह के अंदर हमला कर सकता है। यदि यूक्रेन पर हमला होता है तो क्रूड आॅयल की कीमतों में भारी उछाल आने की आशंका है।

बाजार को सता रहा इन बातों का डर

-घरेलू बाजार के लिए पिछला सप्ताह भी बुरा साबित हुआ था। पिछले सप्ताह बाजार अमेरिका में ब्याज दर जल्दी बढ़ाए जाने की चिंता से परेशान था।
-अभी यह तनाव कम भी नहीं हुआ था कि यूक्रेन संकट ने बाजार की हालत और बिगाड़ दी। यूक्रेन संकट के चलते कच्चा तेल 7 साल के उच्च स्तर पर जा चुका है। -एनालिस्ट आशंका जता रहे हैं कि क्रूड आॅयल 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह ग्लोबल इकोनॉमी के ग्रोथ पर भारी बोझ डालेगा।

  • इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर एबीजी शिपयार्ड का घोटाला सामने आने से बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों पर प्रेशर है।

एक्सपर्ट व्यू

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नय्यर ने सोमवार की गिरावट के बारे में कहा कि अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन को लेकर पर बढ़ रही तल्खी के चलते तेल की कीमतों में काफी उछाल आया है। यही वजह है कि निवेशकों ने जोखिम भरे ऐसेट्स से निकलने की कोशिश में शेयर मार्केट से पैसा निकाला है और यह गिरावट यही थमने वाली नजर नहीं आती है, क्योंकि अगले कुछ दिनों में अमेरिकी फेड की इमरजेंसी मीटिंग है, जिसमें ब्याज दरों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है।

1747.08 अंक टूटा सेंसेक्स
531.95 अंक टूटा निफ्टी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट