Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP में शराब माफियाओं पर सबसे बड़ी कार्रवाई

राजगढ़ जिले के गुलखेड़ी में शराब और जुआ माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह तलेन, पचोर और बोडा की और तीन तरफ से गांव को घेरकर पुलिस ने माफियाओं को भागने का मौका नहीं दिया।

आरोपियों के ठिकाने प्रशासन ने किए नेस्तनाबूद

पचोर के गुलखेड़ी गांव में व्यापक मात्रा में चल रहे जुए के अड्डों एवं अंग्रेजी शराब के ठिकानों पर गुरुवार सुबह 400 जवानों, सशस्त्र पुलिस बल के साथ राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में दबिश दी गई और माफियाओं के शासकीय जमीनों पर बने आलीशान भवन जिनमें अवैध कारोबार संचालित थे उनको ध्वस्त कर दिया। गांव को इस तरह घेरा की माफियाओं को भागने तक का मौका नहीं मिला। बतादें कि माफिया शादी समारोह में 10 साल से छोटे बच्चों से ज्वेलरी के बैग चोरी के साथ महानगरों में बड़ी ज्वेलरी शॉप में महिलाओं के माध्यम से चोरी करवाते थे। वहीं गांव में अंग्रेजी शराब और ताश के अड्डों का पूरा बाजार है जहां आसपास के जिलों आगर, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़ , भोपाल से लोग जुआ खेलने एवं आधे दामो में शराब पीने आते है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट