Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में Bigg Boss 16 के विनर MC Stan का कॉन्सर्ट रुकवाना, करणी सेना को पड़ा भारी, स्टैन को दी जान से मारने की धमकी

इंदौर में Bigg Boss 16 के विनर MC Stan का कॉन्सर्ट रुकवाना, करणी सेना को पड़ा भारी, स्टैन को दी जान से मारने की धमकी

Bigg Boss 16 के विनर रैपर सिंगर एमसी स्टैन बिग बॉस जितने के एक बड़े सेलिब्रिटी बन गए है। हाल ही में उनके जगह -जगह कॉन्सर्ट हो रहे है। वही इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चलते कार्यक्रम में घुसकर जमकर हंगामा कर प्रोगाम को कैंसल करवा दिया था. होटल जॉर्डन की शिकायत पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Bigg Boss 16 Winner एमसी स्टैन को स्टेज से भागना पड़ा था

बता दें कि लसुड़िया स्थित होटल जॉर्डन के लोगों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि शुक्रवार रात Bigg Boss 16 के विनर रैपर सिंगर एमसी स्टैन ऊर्फ अल्ताफ शेख का कार्यक्रम चल रहा था। जिसकी अनुमति विजय नगर एस.पी. से ली हुई थी। होटल जॉर्डन की शिकायत के आधार पर दिग्विजय सिंह और राज सिंह सहित उनके कई साथियों के खिलाफ धारा 451, 294, 506, 427, और 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बता दें कि करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और राजा सिंह की अगुवाई में शुक्रवार रात होटल जॉर्डन में रैपर सिंगर और बिग बॉस के विनर एमसी स्टैन के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे थे। वहीं एमसी स्टैन पर आरोप लगाते हुए कि वह अपने गानों में अप शब्दों का इस्तेमाल करता है, उन्होंने कार्यक्रम को बंद करवा दिया और स्टेज पर चढ़ कर धमकी दी थी कि वह जहां मिलेगा वहीं मारेंगे. इस हंगामे को देख एमसी स्टैन को स्टेज से भागना पड़ा था. बता दें कि एमसी स्टैन को सुनने के लिए हजारों की संख्या में उनके फैंस पहुंचे थे।

एम सी स्टैन अपने गानों मे गंदी गालियां देता है

करणी सेना के लोगों ने स्टेज पर चढ़कर नारेबाजी की और जब गार्डों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो यह लोग गालियां देने लगे और लॉबी में रखे गमले को तोड़फोड़ कर नुकसान किया. इन लोगों ने कहा कि एम सी स्टैन अपने गानों मे गंदी गालियां देता है और इस प्रकार का कार्यक्रम फिर से कराया गया तो अच्छा नहीं होगा. साथ ही धमकी दी कि अगर थाने पर पुलिस को रिपोर्ट की तो तुझे जान से मारकर खत्म कर देगे. वहीं लसुड़िया थाने के जांच अधिकारी कैलाश मस्कोले ने बताया की श्रीराम के नारे लगाते हुए कुछ लोग होटल के अंदर आए और जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी भी दी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट