Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर की रोड कनेक्टविटी के लिए बड़ा तोहफा, 2300 करोड़ के 5 रोड प्रोजेक्ट शुरू होंगे

इंदौर। शहर में सोमवार को राजनेताओं का जमघट लगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई कैबिनेट मंत्री व राजनेता इंदौर में होने वाले आयोजन में शिरकत करने पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी व सीएम इंदौर में 2300 करोड़ रुपए लागत की 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा की आज हम किसी भी परियोजना की लागत के लिए बाहरी कंसलटेंटस पर निर्भर रहते हे ,हम कभी उसके द्वारा दी गयी लागत को कम करने की तरफ नहीं सोचते ,उन्होंने कहा मैंने कई सालों तक विभिन परियोजनों की पूंजीगत लागत को कम करने के लिए लगातार वर्षों तक काम किया और ६५०० करोड़ तक की लगत को ६५० करोड़ तक आया ! किसी भी परियोजना में मुनाफे की शुरआत उसकी पूंजीगत लागत को कम करते ही शुरू हो जाती हे ! आज हमारे लिए ज़रूरी हे की हम परियोजनओं की लागत कम कैसे करें ? काम की गुणवत्ता को कैसे अधिक रखें ? और काम की गति को कैसे बढ़ाएं ? अगर हम यह तीन बातें करने में कामयाब हो जाते हैं तो हर परियोजना सरकार के लिए, जनता के लिए और देश के लिए एक सफल परियोजना बन सकती हे ।

प्रदुषण पर बात करते हुए उन्होंने कहा की में आज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मांगी गयी हर परियोजना को स्वीकृत कर रहा हु लेकिन पुरे मध्य प्रदेश से मेरी आशा हे की जिस तरह इंदौर स्वछता में अव्वल आया हे उसी प्रकार वायु प्रदुषण ,ध्वनि प्रदुषण को कम करने में भी अव्वल आये ,इसके लिए ज़रूरी हे की हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह प्रदुषण मुक्त करें ! सोलर एनर्जी ,हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसमें कारगर सिद्ध हो सकते हे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट