Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महानवमी पर MP में बड़ा आयोजन, CM चौहान प्रदेश की लाड़लियों को देंगे बड़ा तोहफा

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान 5.99 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति बेटियों के खातों में आनलाइन ट्रांसफर करेंगे। भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम में प्रदेशभर से बालिकाएं पहुंची हैं।

सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बेटियों के कार्यक्रम में मामा का स्वागत नहीं होता। इसके बाद लाड़लियों ने मध्य प्रदेश गान प्रस्तुति किया। कार्यक्रम में लगभग 40 लाख लाड़ली लक्ष्मी और बेटियों को वर्चुअली भी जोड़ा गया। मध्य प्रदेश की प्रत्येक आंगनबाड़ी एवं पंचायत भवनों में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा 60 लाख 62 हजार लाड़लियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। 21650 लाड़लियों के खाते में राशि डाली।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार बालिकाओं के उज्जवल भविष्य, स्वस्थ जीवन के प्रति लगातार प्रयासरत है। बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्थिति और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल 2007 को लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 आत्मनिर्भर लाडली के बेहतर बदलाव करने के लिए आमजन से सुझाव लेकर योजना में बदलाव भी किए जाएंगे। प्रदेश के हर जिले में साल में एक दिन लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट