Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका, जानिये क्या है पूरा मामला

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेता कन्हैया कुमार आज कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस में विवाद छिड़ गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस जॉइन करने की खबरें हैं। ऐसे में शायद 1973 में लिखी गई किताब ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ को फिर से पढ़ा जाना चाहिए। चीजें जितनी बदलती हैं, उतनी ही समान रहती हैं। मैंने आज इसे फिर पढ़ा है। वहीं  गुजरात के दलित कार्यकर्ता और विधायक जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में इन्हें राहुल गांधी कांग्रेस की सदस्यता दिलवाएंगे और इस दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि कई राज्यों में बागियों से परेशान कांग्रेस अब युवाओं पर दांव खेल रही है।

कांग्रेस की खुशियों के बीच पार्टी को बड़ा झटका

एक ओर जहां कांग्रेस को कुछ उम्मीद मिली है। वहीं कांग्रेस पार्टी को गोवा में बड़ा झटका लगा है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के विधायक लुइज़िन्हो फलेरो ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। लुइज़िन्हो फलेरो ने ट्वीट कर कहा, “मैंने नावेलिम में अपने समर्थकों से बातचीत की, वे मेरा परिवार हैं और मेरे लिए एक नई शुरुआत के लिए उनका आशीर्वाद लेना महत्वपूर्ण था। मैं बूढ़ा हो सकता हूं, लेकिन मेरा खून जवान है। मैं चीजों को बदलने के लिए दृढ़ हूं। आइए गोवावासियों की इस पीड़ा को समाप्त करें और गोवा में एक नया सवेरा लाएं।”

सूत्रों का कहना है कि लुइज़िन्हो फलेरियो पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद की वजह से कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों का ये भी दावा है कि टीएमसी और लुइज़िन्हो फलेरियो के बीच में बातचीत जारी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट