///

बिग बी की केबीसी में की गई ट्रांसफर की अपील इस आरक्षक को पड़ गई भारी

पुलिस आरक्षक विवेक परमार की बजाय उनकी पत्नी का ट्रांसफर कर दिया गया।

मंदसौर। मंदसौर में पदस्थ पुलिस आरक्षक विवेक परमार जब हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठे तो अपने दिल की बात उन्होंने बिग बी के सामने रख दी। अमिताभ बच्चन ने भी उनकी समस्या को समझा और समाधान के लिए मध्य प्रदेश सरकार से अपील कर दी। अब सरकार का समाधान ही उनके लिए समस्या बन गया है।

बिग बी ने की थी सिफारिश

मंदसौर के पुलिस आरक्षक विवेक परमार पिछले दिनों चर्चित टीवी धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति’ में हॉट सीट पर बैठे थे और बिग बी के सामने अपना दर्द बयां किया था। बिग बी ने उनकी तकलीफ को समझते हुए राज्य सरकार से उनकी समस्या के समाधान के लिए सिफारिश की थी, लेकिन सरकार की पहल उनके लिए मुसीबत बन गई है।

गृहनगर जाना चाहते हैं विवेक

दरअसल, आरक्षक विवेक परमार मंदसौर में पदस्थ हैं और उनकी पत्नी ग्वालियर में नौकरी कर रही है। विवेक अपने गृहनगर में पदस्थ अपनी आरक्षक पत्नी के पास ट्रांसफर चाहते थे। उन्होंने हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर अपनी बात कह दी। अमिताभ बच्चन ने उनकी तकलीफ को समझा और प्रदेश सरकार से विवेक कुमार का ट्रांसफर उनकी पत्नी प्रीति सिकरवार के पास ग्वालियर करने की गुजारिश की। आरक्षक विवेक पिछले तीन सालों से ट्रांसफर की कोशिशों में लगे हुए थे। बिग बी की अपील से मामला सुर्खियों में आ गया और मंदसौर एसपी ने स्थानांतरण का खत पुलिस मुख्यालय को भेजा।

सरकाारी आदेश से बढ़ी मुसीबत

बिग बी की अपील और आरक्षक विवेक की कोशिशों का उल्टा असर हुआ और उनके बजाय उनकी पत्नी का तबादला मंदसौर कर दिया गया। शासन के इस फैसले से विवेक कुमार और उनकी पत्नी प्रीति सिकरवार का परिवार हैरान-परेशान हो गया है। विवेक को जब यह खबर मिली तो वह फूट-फूट कर रोने लगे। उनका कहना है कि उनके माता-पिता भी ग्वालियर के पास ही रहते हैं और मैं अपने परिवार को समय देना चाहता था। लेकिन विभाग ने मेरे साथ अन्याय किया है।