Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के खिलाफ जंग में महानायक अमिताभ का बड़ा योगदान, विदेश से मंगवाए ये उपकरण

Coronavirus: कोरोना से जंग लड़ रहे देश की मदद की लिए कई नामचीन शख्सियतें सामने आ रही है। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत से जुड़ी हस्तियां हरसंभव मदद कर रही है। बिग बी अमिताभ बच्चन पहले भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे चुके हैं, एक बार फिर वो कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं।

दो करोड़ रुपए DSGPC को किए दान

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए दो करोड़ रुपये दान दिए हैं। अब अमिताभ बच्चन ने पोलैंड से 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगवाए हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी और कहा कि एक अन्य सोर्स के जरिए भी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का ऑर्डर दिया हैं। उनमें से 60 कुछ दिनों बाद भारत आएंगे। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा कि पोलैंड के रॉक्लॉ शहर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने उन्हें पोर्टेबल ऑक्सीजन अपने निजी इमरजेंसी के लिए भेजने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।

पोलिश एयरलाइंस को दिया धन्यवाद

अमिताभ ने कहा कि वह उन संस्थानों को इन वस्तुओं का दान करेंगे जहां पर इनकी तुरंत और ज्यादा जरूरत है। महानायक ने बताया कि मैंने तत्काल 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदे जो कि 15 मई तक देश में पहुंच जाएंगे। उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए पोलिश एयरलाइंस सहित उन सभी का शुक्रिया अदा किया जो कि उपकरणों की डिलीवरी में मदद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- ‘शुक्रिया, हमारी जरूरत के समय में माल ढुलाई शुल्क माफ करने के लिए। कुछ दिनों में 10 लीटर वाले अन्य 50 और खरीदूंगा और उन्हें अस्पताल में दान करूंगा जहां उचित चिकित्सा देखभाल की जा रही है।‘

बीएमसी को किए वेंटिलेटर्स दान

इसगके अलावा अमिताभ बच्चन ने 10 वेंटिलेटर्स बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और मुंबई के म्यूनिसिपल अस्पतालों को दिए हैं। बिग बी ने बताया कि जब मैंने बीएसमी से कहा कि मैं कुछ दान करना चाहता हूं तो उन्होंने मुझसे पैसे नहीं देने के लिए कहा बल्कि उन्होंने वेंटिलेटर्स के लिए कहा। मैंने 20 वेंटिलेटर्स का आदेश दिया था जिनमें से 10 पहुंच चुके हैं। बाकी के 10 इसी महीने 25 तारीख तक पहुंच जाने चाहिए।‘

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट