Bhupesh Baghel New Announcement:छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के कमर्शियल हब में 540 रुपए वर्गफीट में जमीन मिलेगी। इसका लाभ व्यवसायियों को मिलेगा। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। बघेल ने कहा कि इसकी वजह से कमर्शियल हब निर्माण में लगने वाली अतिरिक्त राशि का वहन राज्य सरकार करेगी। कहा कि हम उद्योग को भी वातावरण देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए मैंने व्यावसायियों से कहा था कि छत्तीसगढ़ Read More
Bhupesh Baghel New Announcement: भूपेश बघेल ने नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में आज तीन अहम परियोजना-कमर्शियल हब, एरोसिटी और शहीद स्मारक का शिलान्यास किया। सीएम बघेल ने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है, क्योंकि देश के सबसे बड़े थोक व्यावसायिक बाजार का शिलान्यास नवा रायपुर में हो रहा है। इससे प्रदेश के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर बनाकर दे। हमने किसानों के लिए ऐसा ही वातावरण बनाया है। स्कूली शिक्षा में सुधार, छत्तीसगढ़ की संस्कृति व पर्यटन को आगे बढ़ाने का वातावरण तैयार किया है।
1083 एकड़ में कमर्शियल हब का विकास हो रहा
Bhupesh Baghel New Announcement: सीएम ने कहा कि नवा रायपुर में निवेश, बसाहट और वाणिज्यिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सेक्टर-23, 24, 34, 35 और 40 में 1083 एकड़ में कमर्शियल हब विकसित किया जा रहा है। नवा रायपुर के लेयर-3 में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास व रोजगार सृजन के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल के नजदीक ग्राम- बरोदा एवं रमचण्डी के चिन्हांकित 216.63 एकड़ में एरोसिटी बनाया जा रहा है। मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार डॉ. राकेश गुप्ता, विधायक धनेन्द्र साहू तथा छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।