Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड भूपेंद्र पटेल ने तोड़ा,12 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

गुजरात में भाजपा 154 सीटों के साथ जीत का नया रिकॉर्ड बना दिया है। दिलचस्प बात यह है चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी ने कहा था- नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ेंगे। चुनाव नतीजों में बिलकुल यही नजर आ रहा है।

कांग्रेस ने 1985 में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में 149 विधानसभा सीटें जीती थीं। वहीं, मोदी के CM रहते भाजपा ने 2002 के चुनाव में 127 सीटें जीती थीं। इस जीत के साथ भाजपा ने दोनों रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस ऐतिहासिक जीत के बाद 12 दिसंबर को गांधीनगर में विधानसभा के पीछे हेलीपैड मैदान में CM की शपथ होगी।

गुजरात की 182 में से भाजपा ने 157 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस ने 16 सीटें जीती। इधर, आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीती है। निर्दलीय और अन्य कैंडिडेट्स ने 4 सीटें जीत ली हैं। भाजपा की लीड को देखते हुए पार्टी समर्थकों ने जश्न शुरू कर दिया है। गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है। यहां के लोगों ने एक बार फिर BJP पर अटूट भरोसा दिखाया है।

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम मोदी को इस जीत का पूरा क्रेडिट देना चाहिए. पटेल ने बताया कि शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा. इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद रहेंगे. गुजरात में भाजपा ने जातीय-धार्मिक समीकरण को भेदते हुए ये नया कीर्तिमान हासिल किया है। सियासी जानकारों के मुताबिक इस पूरी जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी के मजिक और अमित शाह की पर्दे के पीछे की रणनीति को माना जा रहा है। लेकिन हिमाचल प्रदेश के नतीजे बीजेपी के लिए निराशाजनक रहे यहाँ अब कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट