24 घंटे खुला रहेगा भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

24 घंटे खुला रहेगा भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट

24 घंटे खुला रहेगा भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी सैद्धांतिक मंजूरी, सुरक्षा जवानों की संख्या में इजाफा होते ही देर रात को भी होने लगेगी लैंडिंग

भोपाल। शहर का राजा भोज एयरपोर्ट अब 24 घंटे खुला रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुख्यालय ने 24 घंटे उड़ानों के संचालन की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। अथॉरिटी यह निर्णय को जल्द लागू करेगी। फिलहाल सीआईएसएफ के जवान कम होने से इस पर अमल नहीं हो पा रहा है। जैसे ही जवानों की संख्या में इजाफा होगा, यहां रात में भी उड़ानों की लैंडिंग होने लगेगी।

राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 1अप्रैल से एयरपोर्ट को 24 घंटे उड़ान संचालन वाले हवाई अड्डों की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया था, लेकिन औपचारिकताएं पूरी करने में देरी होने से इस पर अमल नहीं हुआ। अब ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी ने अपनी सहमति दे दी है। फिलहाल एयरपोर्ट की सुरक्षा में सीआईएसएफ के 169 अधिकारी एवं जवान लगे रहते हैं। देर रात को सुरक्षा के लिहाज से इनकी संख्या से 220 करना है। फिलहाल सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही उड़ानों का संचालन होता है।

24 घंटे खुला रहेगा भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट
24 घंटे खुला रहेगा भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट

कम किराए में कर सकेंगे सफर

24 घंटे उड़ानों का संचालन शुरू होते ही यात्री कम किराए में सफर कर सकेंगे। दरअसल, दिन के बजाय रात में सामान्य उड़ानों की अपेक्षा कम किराया रहता है। दिल्ली एवं मुंबई से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देर रात को संचालित होती हैं। यहां के यात्रियों को इसके लिए कनेक्टिंग उड़ानें भी कम किराये में मिल सकती हैं।